धूरा, सूखीढांग और पूर्णागिरि क्षेत्र के किसानों ने डीएम, डीएचओ और सीएम कैंप कार्यालय ज्ञापन दिया
क्षेत्र के 600 काश्तकारों में से 50 प्रतिशत को नहीं मिली बीमा की रकम
देवभूमि टुडे
चंपावत। सूखीढांग, धूरा, पूर्णागिरि क्षेत्र के किसान अदरक की फसल की बीमा राशि के लिए जूझ रहे हैं। बीमा की रकम के लिए 19 मार्च को किसानों ने सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी के नेतृत्व में चंपावत में जिला उद्यान अधिकारी और मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन देकर जल्द से जल्द बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति दिलवाने की गुहार लगाई।
किसानों का कहना था कि उन्होंने पिछले साल अदरक की फसल का बीमा कराया था। इसके लिए किसानों ने पांच प्रतिशत प्रीमियम दिया। मौसम की प्रतिकूलता के चलते खेती को हुए नुकसान के बावजूद बीमा की रकम नहीं मिल सकी है। क्षेत्र के 600 से अधिक किसानों ने करीब 35 लाख रुपये की रकम प्रीमियम के रूप में दी, लेकिन नुकसान के बावजूद करीब 50 प्रतिशत किसानों को बीमा राशि नहीं दी गई है। बीमा की रकम नहीं मिलने से नाराज किसान मंगलवार को चंपावत पहुंचे और डीएम कार्यालय, सीएम कैंप कार्यालय और डीएचओ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में सुरेश तिवारी, राजेंद्र तिवारी, प्रेम कुंवर, गोविंद बल्लभ, राजेंद्र प्रसाद, स्वरूप राम, भुवन चौड़कोटी, नरेंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, तुलसी दत्त जोशी, रमेश तिवारी आदि शामिल थे। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय और सीएम कैंप कार्यालय के प्रतिनिधि पंकज महर ने बीमा कंपनी से बात करने के बाद किसानों को आश्वस्त किया कि बीमा की राशि जल्द दिला दी जाएगी।